नयी दिल्ली 27 दिसंबर (लाइव 7) ग् ीण और शहरी क्षेत्रों में वर्ष 2023-24 में औसत मासिक प्रति व्यक्ति उपभोग व्यय (एमपीसीई) क्रमशः 4,122 रुपये और 6,996 रुपये रहने का अनुमान है, जिसमें विभिन्न सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों के माध्यम से परिवारों को प्राप्त हुई नि:शुल्क वस्तुओं के मूल्यों को शामिल नहीं किया गया है।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी के बाद स्थिति सामान्य होने पर वर्ष 2022-23 और 2023-24 के दौरान घरेलू उपभोग व्यय पर दो सर्वेक्षण किए है। पहला सर्वेक्षण अगस्त 2022 से जुलाई 2023 की अवधि के दौरान किया गया था और दूसरे सर्वेक्षण पूरे देश में अगस्त 2023 से जुलाई 2024 के दौरान किया गया था। घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण: 2023-24 (एचसीईएस:2023-24) के परिणाम राज्य और व्यापक मद समूह स्तर पर तैयार किए गए हैं और उन्हें आज जारी किया गया।
ग् ीण और शहरी एम पी सी आई क्रमशः 4122 रुपए और 6996 रुपए
Leave a Comment
Leave a Comment