गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘पिया जन जा कमाये तू दिल्ली’ रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई, 29 दिसंबर (लाइव 7) गायिका गोल्डी यादव और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘पिया जन जा कमाये तू दिल्ली’ रिलीज हो गया है।

भोजपुरी लोकगीत ‘पिया जन जा कमाये तू दिल्ली’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह गाना पति-पत्नी के बीच अथाह   पर आधारित है। इस गाने को गोल्डी यादव ने कहा कि ‘जब से मैं वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से जुड़कर गाने गा रही हूं, तब से मुझे एक अलग ही अनुभव मिलता है। इस म्यूजिक कंपनी से जो भी गाने मुझे गाने को मिलते हैं, वह गाना गाने में मुझे बहुत अच्छा लगता है। यह गाना मैंने बहुत ही मन से गाया है, जिसे श्रोताओं का बहुत प्यार मिल रहा है। इसके लिए सभी को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।’

वहीं माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘एक बार फिर मुझे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के गाने में काम करने में बहुत मजा आया। इस गाने की शूटिंग में कॉस्ट्यूम से लेकर लोकेशन तक का बहुत अच्छा ध्यान रखा गया है। यह एक पारिवारिक गाना है, जो पति-पत्नी के बीच   को दर्शाता है। मैं अपने फैंस और ऑडियंस को तहे लदिल से धन्यवाद देती हूं, जो इस गाने को अपना अपार प्यार आशीर्वाद दे रहे हैं।’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘पिया जन जा कमाये तू दिल्ली’ निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को गोल्डी यादव ने गाया है। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं,उनके साथ अमन झा ने पति का किरदार निभाया है। इस गाने को मुकेश मिश्रा ने लिखा है, जबकि अभिषेक तिवारी ने संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव एंड रंजन, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment