गोल्डी यादव और उजाला यादव का लोकगीत ‘खूबसूरत बानी’ रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई, 28 मार्च (लाइव 7) गायिका गोल्डी यादव और अभिनेत्री उजाला यादव का लोकगीत ‘खूबसूरत बानी’ रिलीज हो गया है।

लोकगीत ‘खूबसूरत बानी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से जब भी कोई गाना आता है, वह तहलका मचा देता है। इस गीत की रचना बेमिसाल है। जब मैं यह सांग गा रही थी तो मुझे बहुत मजा रहा था। तभी मुझे लगा था कि यह गाना हिट होगा ही। इसे सभी श्रोताओं का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसके लिए सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं।’

उजाला यादव ने कहा कि ‘इस गाने की शूटिंग करके मुझे बहुत अच्छा लगा था। यह मस्ती से भरपूर सांग है। इतना अच्छा सांग बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूं! इस गाने को पसंद करने के लिए आडियंस को तहेदिल से धन्यवाद!’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘खूबसूरत बानी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को गोल्डी यादव ने गाया है। इस गाने में उजाला यादव है। इस गाने को   सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव हैं। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडीटर आलोक गुप्ता है। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment