गोयल की यूरोपीय संघ के व्यापार-आयुक्त के साथ लाइव 7, मुक्त-व्यापार समझौते की बात आगे बढ़ेगी

Live 7 Desk

नयी दिल्ली/ब्रुसेल्स , 19 जनवरी (लाइव 7) यूरोपीय संघ (ईयू) के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत बातचीत के लिए यूरोप की यात्रा पर गए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री (सीआईएम) पीयूष गोयल ने ब्रुसेल्स में ईयू के व्यापार एवं आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मारोस शेफकोविच के साथ उच्चस्तरीय बैठक में प्रस्तावित भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) सहित व्यापार और आर्थिक क्षेत्र में सहयोग के मुद्दों पर व्यापक चर्चा की है।
श्री गोयल ने भारत-ईयू व्यापारिक-आर्थिक सहयोग को बढ़ने के लिए छह व्यापक सिद्धांत रेखांकित किए जिसमें दोनों के संयुक्त रूप से विशाल बाजार की संभावनाओं के दोहन के लिए साझा मूल्यों पर आधारित भरोसेमंद भागीदारी, सार्थक एवं न्यायपूर्ण व्यापार एजेंडा, उच्च शुद्धता व स्वच्छता वाले उत्पादों के स्रोत के रूप में भारत के साथ सहयोग , प्रौद्योगिकी और महत्वपूर्ण कच्चे माल के क्षेत्र में सहयोग तथा गैर-बाजारवादी देशों पर निर्भरता कम किए जाना,स्वच्छ विकास के लिए साझा परंतु विभेदात्मक दायित्व तथा भारत को युवा प्रतिभाओं के स्रोत के रूप में प्रोत्साहित करने के विषय में सहयोग एवं भागीदारी का सिद्धांत शामिल है।

Share This Article
Leave a Comment