गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से पाकिस्तान की उम्मीदें बरकरार

Live 7 Desk

सेंचुरियन 28 दिसंबर (लाइव 7) मार्को यानसन (52 रन पर छह विकेट) की बदौलत पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को पाकिस्तान की दूसरी पारी को 237 रन पर निपटाने के बावजूद मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में तीन अहम विकेट मात्र 27 रन पर गंवा दिये और दोनो टीमो के बीच पहला टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है।
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपना स्थान पक्का करने के लिये दक्षिण अफ्रीका को यह मैच जीतना जरुरी है और इसके लिये अभी भी उसे 121 रनो की दरकार है। मैच के चौथे दिन के पहले सत्र का खेल दोनो टीमों के लिये बेहद अहम होगा। पाकिस्तान के गेंदबाजों की कोशिश अनुभवी एडन मारक्रम (22 नाबाद) और तेम्बा बावमा (0 नाबाद) की जोड़ी को जल्दी विदा करने की होगी हालांकि कार्बिन बॉश जैसे पुछल्ले बल्लेबाज भी मेहमान टीम के अरमानो पर पलीता लगा सकते हैं।

Share This Article
Leave a Comment