नयी दिल्ली, 16 सितम्बर (लाइव 7) कांग्रेस संसदीय दल की नेता गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां भारत की यात्रा पर आये मॉरीशस गणराज्य के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र गुलाम से मुलाकात की।
श्री गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी देते हुए लिखा “श्रीमती गांधी के साथ, मुझे मॉरीशस गणराज्य के प्रधानमंत्री महामहिम डॉ. नवीनचंद्र गुलाम से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हमने दोनों देशों और दोनों देशों के नागरिकों के बीच गहरी और स्थायी मित्रता को लेकर बातचीत की।”
गौरतलब है कि डॉ. गुलाम अपनी पत्नी वीणा गुलाम के साथ नौ सितंबर से भारत की आठ दिवसीय यात्रा पर हैं। डॉ. गुलाम की इस कार्यकाल की पहली विदेश यात्रा है। उन्होंने इस दौरान मुंबई, वाराणसी, अयोध्या और तिरुपति, उत्तराखंड कई स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।
अशोक
लाइव 7
गुलाम से मिले , राहुल
Leave a Comment
Leave a Comment

