गुयाना के पर्माउल और एंडरसन पर ‘गेंद की स्थिति बदलने’ के लिए लगा जुर्माना

Live 7 Desk

पोर्ट ऑफ स्पेन, 13 अप्रैल (लाइव 7) गुयाना हार्पी ईगल्स के खिलाड़ियों वीरासामी पर्माउल और केवलन एंडरसन पर त्रिनिदाद एवं टोबैगो रेड फोर्स के खिलाफ वेस्टइंडीज चैम्पियनशिप के सातवें और अंतिम राउंड के मैच के दौरान ‘गेंद की स्थिति बदलने’ पर भारी जुर्माना लगाया गया है।
क्वींस पार्क ओवल में वेस्टइंडीज चैम्पियनशिप के सातवें मैच के दौरान पर्माउल और एंडरसन पर यह आरोप मैदानी अंपायर क्रिस्टोफर टेलर और लेस्ली रीफर जूनियर ने लगाया था।

Share This Article
Leave a Comment