गुम है किसी के प्यार में रेखा जी की मौजूदगी किसी सपने के सच होने जैसा: परम सिंह

Live 7 Desk

मुंबई, 06 फरवरी (लाइव 7) स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में नील का किरदार निभा रहे अभिनेता परम सिंह ने इस शो में दिग्गज अभिनेत्री रेखा की मौजूदगी को सपने के सच होने जैसा बताया है।

परम सिंह ने कहा,शो गुम है किसी के प्यार में के प्रोमो में रेखा जी की आवाज़ और मौजूदगी होगी, यह सुनकर मैं सच में बहुत खुश हुआ। उनकी आवाज़ और उनका अंदाज हमेशा से आइकॉनिक रहा है, और उन्हें हमारी कहानी सुनाते हुए देखना किसी सपने के सच होने जैसा लगता है।उन्होंने कहा, 3.5 साल के ब्रेक के बाद टेलीविजन पर मेरी वापसी गुम है किसी के प्यार में के जरिए हो रही है, और मैं इस मौके के लिए बहुत आभारी हूं। मेरा किरदार नील अब तक के मेरे सभी रोल्स से बिल्कुल अलग है। वो एक शर्मीला और शांत स्वभाव का इंसान है, जो पेशे से गायनेकोलॉजिस्ट है। प्यार को लेकर उसकी अपनी एक खास सोच है, जो उसे सबसे अलग बनाती है। इस रोल को निभाना मेरे लिए एक नया चैलेंज और एक्साइटिंग एक्सपीरियंस रहा है।

परम सिंह ने शो की कहानी पर भी बात करते हुए कहा, तेजस्विनी, रुतुराज और नील के बीच के इमोशन्स और रिश्तों की उलझन दर्शकों के लिए एक नए सफर की शुरुआत होगी। इस शो का हिस्सा बनकर मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं, और खासतौर पर इसलिए कि मुझे रेखा जी जैसी दिग्गज कलाकार के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। वह सच में अपनी कला की मास्टर हैं। तो बस, बने रहिए हमारे साथ।

समीक्षा  

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment