गुजरात ने मुबंई को दिया 197 रन का लक्ष्य

Live 7 Desk

अहमदाबाद 29 मार्च (लाइव 7) साई सुदर्शन (63),शुभमन गिल (38) और जोस बटलर (39) की टिकाऊ पारियों की मदद से गुजरात टाइटंस (जीटी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक मुकाबले में शनिवार को आठ विकेट पर 196 रन बनाये।
कप्तान गिल के साथ साई सुदर्शन ने पारी की शानदार शुरुआत करते हुये पहले विकेट के लिये 8.3 ओवर में 78 रन जोड़ लिये थे। इस बीच गिल रन गति बढ़ाने के चक्कर में हार्दिक पांड्या की गेंद को पुल करने के प्रयास में डीप बैकवर्ड स्काव्यर लेग पर खड़े नमन धीर को कैच थमा बैठे। नये बल्लेबाज जॉस बटलर ने सुदर्शन का भरपूर साथ देते हुये धुआंधार बल्लेबाजी की मगर वह भी मुजीब उर रहमान की फिरकी पर फंस कर अपना विकेट गंवा बैठे। अपनी संक्षिप्त पारी में उन्होने पांच चौके और एक छक्का लगाया।

Share This Article
Leave a Comment