बेंगलुरु 27 फरवरी (लाइव 7) कप्तान एश्ली गार्डनर (एक विकेट/ 58 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत गुजरात जायंट्स ने गुरुवार को वूमेंस प्रीमियर लीग के 12वें मैच में 21 गेंदे शेष रहते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हरा दिया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के 125 रनों के जवाब मे बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 32 के स्कोर अपने दो विकेट गवां दिये। दयालन हेमलता (11) और बेथ मूनी (17) रन बनाकर आउट हुई। दोनों ही बल्लेबाजो को रेणुका सिंह ने आउट किया। 10वें ओवर में जॉर्जिया वेयरहम ने हरलीन देओल (चार) को अपना शिकार बना लिया। एश्ली गार्डनर ने 31 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से (58) रनों की आतिशी पारी खेली। फीबी लिचफील्ड 21 गेंदों में (30) रन बनाकर नाबाद रही। गुजरात जायंट्स ने 16.3 ओवर में चार विकेट पर 126 रन बनाकर छह विकेट से मुकाबला जीत लिया।
गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हराया

Leave a Comment
Leave a Comment