लखनऊ 03 मार्च (लाइव 7) बेथ मूनी ( नाबाद 96) की विस्फोटक और हरलीन देओल (45) रन बेहतरीन पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गुजरात जायंट्स ने वुमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के 15वें मुकाबले में सोमवार को यूपी वारियर्स को 81 रनों से हरा दिया।
187रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 36 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गवां दिये। गुजरात के गेंदबाजी आक्रमण के आगे यूपी ये पांचवें बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। दो बल्लेबाज तो शून्य पर आउट हुये। 10वें ओवर में तनुजा कंवर ने एक छोर थामे रन बना रही ग्रेस हैरिस को पगबाधा आउट कर यूपी की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। हैरिस ने 30 गेंदों में (25) रन बनाये। शिनेल हेनरी ने विस्फोटक पारी खेलने का प्रयास किया और उन्हें भी तनुजा कंवर ने आउट किया। हेनरी ने 14 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए (28) रनों की पारी खेली। 17वें ओवर में आठवें विकेट के रूप में उमा छेत्री (17) का विकेट गिरा। काश्वी गौतम ने इसी ओवर में गौहर सुल्ताना (शून्य) को आउट कर गुजरात को नौवीं सफलता दिलाई। 18वें ओवर की पहली गेंद पर तनुजा कंवर ने सोफी एकल्सटन (14) को बोल्ड कर यूपी वॉरियर की पारी को 105 के स्कोर पर समेट कर मुकाबला 81 रनों से जीत लिया।
गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 81रनों से हराया

Leave a Comment
Leave a Comment