गुजराज जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

Live 7 Desk

बेंगलुरु 27 फरवरी (लाइव 7) गुजराज जायंट्स ने गुरुवार को वूमेंस प्रीमियर लीग के 12वें मैच में टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां गुजरात जायंट्स की कप्तान ऐश्ली गार्डनर ने टॉस जीतकर कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। लक्ष्य का पीछा करना आसान रहा है। उम्मीद है कि हम शुरुआती विकेट लेने में सफल रहेंगे।उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है हेमा को एकादश में शामलि किया गया हैं।
वहीं रॉयल चैलेंजर्स की कप्तान स्मृति मांधना कि हम भी लक्ष्य का पीछा करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है  ा को एकादश में जगह दी गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एकादश : स्मृति मांधना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, किम गार्थ,  ा रावत और रेणुका सिंह ठाकुर।
गुजरात जायंट्स एकादश : बेथ मूनी (विकेटकीपर), हरलीन देओल, फीबी लिचफील्‍ड, दयालन हेमलता, ऐश्‍ली गार्डनर (कप्तान), काश्‍वी गौतम, डिए्रंड्रा डॉटिन, मेघना सिंह, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा और भारती फुलमाली।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment