मैनचेस्टर, 26 जुलाई (लाइव 7) कप्तान शुभमन गिल (103) की जुझारू शतकीय पारी के दम पर भारत ने चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ लंच तक चार विकेट पर 223 रन बना लिये है। हालांकि भारत अभी भी इंग्लैंड की 311 रन की बढ़त से 88 रन पीछे है।
इंग्लैंड को इस सेशन में दो बहुमूल्य विकेट मिले हैं। केएल राहुल शतक से चूके तो शुभमन गिल ने अपने करियर का नौंवा और सीरीज का चौथा शतक बनाया लेकिन भारत अभी भी मुश्किलों में है। उन्होंने इस सेशन 26 ओवर में 49 रन बनाए हैं, जबकि दो विकेट गंवाए हैं। अब देखना होगा कि रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर अगले सेशन में कैसे खेलते हैं।
भारत ने कल के दो विकेट पर 174 रन से आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र में केएल राहुल ने अपने स्कोर में तीन रन जोड़े थे कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें पगबाधा आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया। केएल राहुल ने 230 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 90 रन बनाये।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये वॉशिंगटन सुंदर ने गिल के साथ संभल कर खेलते हुए धीमी गति से स्कोर को आगे बढ़ाया। इसी दौरान 83वें ओवर की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल ने वोक्स की गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। गिल ने इस टेस्ट सीरीज के अपने चौथे शतक के लिये 228 गेंदों का सामना किया। यह शुभमन गिल के टेस्ट करियर का सबसे धीमा शतक है। इसी के साथ गिल तेंदुलकर के बाद मैनचेस्टर में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गये। ने इसी मैदान पर 1991 में शतक जड़ा था।
लंच से पहले जोफ्रा आर्चर ने शुभमन गिल को विकेट के पीछे स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर भारत को बड़ा झटका दिया। गिल ने 238 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 103 रनों की पारी खेली। लंच तक भारत ने चार विकेट पर 223 रन बना लिये है और वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 21) और रवींद्र जडेजा खाता खोले बिना क्रीज मौजूद हैं।
इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने दो विकेट लिये। बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
/राज
लाइव 7
गिल का शतक, भारत लंच तक चार विकेट पर 223 रन
Leave a Comment
Leave a Comment

