गाजा में चार लाख 60 हजार बच्चों को लगे पोलियो टीके

Live 7 Desk

दुबई, 09 सितम्बर (लाइव 7) गाजा पट्टी में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के सहयोग वाले टीकाकरण अभियान के तहत पहले आठ दिन में करीब चार लाख 60 हजार बच्चों को पोलियो के टीके लगाये गये हैं।
अमीराती सरकारी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम ने रविवार को यूएई के अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी। एजेंसी ने बताया कि गाजा पट्टी में करीब छह लाख 40 हजार बच्चों को पोलियो का टीका लगाने की योजना है, जिनमें से लगभग चार लाख 60 हजार बच्चों को पोलियो टीका लगाया जा चुका है। एजेंसी के अनुसार, 150 केन्द्रों पर तैनात दो हजार से अधिक चिकित्साकर्मी टीकाकरण अभियान के तहत गाजा के बच्चों को पोलियो टीका लगा रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment