गंभीर ने रोहित और विराट का किया बचाव

Live 7 Desk

सिडनी 05 जनवरी (लाइव 7) भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का बचाव करते हुए खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और जुनून की सराहना की। उन्होंने कहा कि अभी उनमें काफी भूख शेष है और भविष्य में वे जो भी फैसला लेंगे वह भारतीय क्रिकेट के हित में होगा।
मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में गंभीर ने कहा, “मैं किसी खिलाड़ी के भविष्य पर बात नहीं कर सकता। यह उनके ऊपर है। हां, मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि उन दोनों में अभी काफी भूख शेष है, उनके अंदर जुनून है और दोनों मानसिक तौर पर भी बेहद मजबूत खिलाड़ी हैं। लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं वह जो भी फैसला लेंगे वह भारतीय क्रिकेट के हित में होगा।”

Share This Article
Leave a Comment