खैबर पख्तूनख्वा में यात्री वाहन पर हमले से 38 यात्रियों की मौत

Live 7 Desk

कुर्रम, 21 नवंबर (लाइव 7) पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में गुरुवार को हमलावरों के यात्री वाहनों पर बंदूक से किये गये हमले में कम से कम 38 लोगों की माैत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अहमदी शमा पुलिस थाना अधिकारी कलीम शाह ने डॉन अखबार को बताया कि हमले में तीन महिलाओं सहित 38 लोग मारे गये और 11 अन्य घायल हो गये।
इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के बाहर मीडिया से बात करते हुये गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भी हमले की पुष्टि की।
श्री नकवी ने कहा, “ कुर्रम में हुये हमले में 38 लोग मारे गये हैं। हमें अब नित दिन एक नयी घटना देखने को मिल रही है और खैबर पख्तून्ख्वा के अधिकारियों, पुलिस महानिरीक्षक और मुख्यमंत्री के साथ लगातार संपर्क में हैं। उन्हें सहायता चाहिये।”
गृह मंत्री ने कहा, “ वे हमारे प्रांतों में से एक हैं, हमारे देश का एक हिस्सा हैं और हम उन्हें इस हाल में नहीं छोड़ेंगे। हम हरसंभव उनकी मदद करेंगे। ”
इससे पहले, तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीज़ई के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मुहम्मद इशाक ने कहा कि घायलों के उपचार के लिये जिले के विभिन्न अस्पतालों में और कुछ को पेशावर भेजा जा रहा है।
खैबर पख्तून्ख्वा के मुख्य सचिव नदीम अस्लम चौधरी ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने घटना की कड़ी निंदा की और मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया। श्री जरदारी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ निर्दोष यात्रियों पर हमला करना एक कायरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य है। ”
उन्होंने कहा कि घटना के लिये जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाना चाहिये। उन्होंने आग्रह किया कि घायलों को समय पर चिकित्सा सहायता प्रदान की जाये।
खैबर पुख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने घटना की कड़ी निंदा भी की। उन्होंने मुख्य सचिव, प्रांतीय कानून मंत्री और क्षेत्र के एमएनए और एमपीए के एक प्रतिनिधिमंडल को तुरंत कुर्रम का दौरा करने और व्यक्तिगत रूप से वहां की स्थितियों का आकलन करने और एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।
यात्री वाहन पर हमले की अभी तक किसी ने जिम्मदारी नहीं ली है।
 .श्रवण
लाइव 7

Share This Article
Leave a comment