खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘डंस’ का ट्रेलर रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई, 02 फरवरी (लाइव 7) भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्म ‘डंस’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।

भोजपुरी फिल्म ‘डंस’ के ट्रेलर की शुरुआत के छोटे से बच्चे से होती है। वह अपनी मां से कहता है कि माई आज तक कुछ नाही मगले। उसकी मां कहती है कि समय आएगा तब मांग लूंगी। इस सीन के बाद ट्रेलर में खेसारी लाल यादव की जबरदस्त एक्शन अवतर में एंट्री होती हैं। उनके कंधे से एक साफ गुजरता हुआ दिखाई देता है। इससे प्रतीत होता है कि फिल्म में एक्टर के डंस से कोई नहीं बचेगा।

फिल्म ‘डंस’ को लेकर खेसारी लाल यादव काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, फिल्म डंस में दर्शकों को काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। यह हार्डकोर एक्शन के साथ-साथ जबरदस्त म्यूजिकल लव स्टोरी भी है। हमारी कोशिश हमेशा रही कि अपने दर्शकों के लिए कुछ अलग लेकर आएं। इस फिल्म में दर्शकों को काफी कुछ नया दिखने वाला है।

स्निप कॉर्पोरेशन के बैनर तले बन रही फिल्म डंस का निर्माण सुधीर सिंह जबकि निर्देशान धीरज ठाकुर ने किया है। फिल्म के संगीत निर्देशक कृष्ण बेदर्दी,आर्यन पॉटर, गीतकार प्यारे लाल कवि, कृष्ण बेदर्दी और शेखर मधुर, डीओपी श्रवण नतरंजन और कोरियोग्राफर   देवन हैं। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा शाहवर अली, देव सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, पप्पू यादव, महेश आचार्य, विजया लक्ष्मी,   नवल, जे नीलम,   दुबे, जे पी सिंह, गौरी शंकर, माही खान, चाहत और आर्यन बाबू भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म सात फरवरी को रिलीज होगी।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment