खेल सुविधाओं के मामले में अग्रणी राज्यों में शामिल उत्तराखंड : रेखा

Live 7 Desk

देहरादून, 19 जनवरी (लाइव 7) 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए पिछले सालों में हमने जो खेल सुविधाएं जुटायी है, उनसे प्रदेश खेल अवस्थापना के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है। अब खेल सुविधाओं को सुरक्षित, संरक्षित और सुचारू रखने के लिए जल्द नीति बनाई जाएगी।
यह बात रविवार को उत्तराखंड की खेल एवं युवा मामलों की मंत्री रेखा आर्या ने कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की आयोजन के लिए विभिन्न जनपदों के आयोजन स्थलों पर, जो भी निर्माण या सुंदरीकरण कार्य चल रहे हैं, वह सभी अगले तीन से चार दिन के भीतर संपूर्ण हो जाएंगे। इनमें देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, रुद्रपुर आदि शहरों में होने वाले खेल आयोजनों स्थल शामिल है।

Share This Article
Leave a Comment