मुंबई, 27 दिसंबर (लाइव 7) गायिका खुशी कक्कड़ और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘हमके देखेला दुश्मन जइसे’ रिलीज हो गया है।
खुशी कक्कड़ गाया हुआ और माही श्रीवास्तव पर फिल्माया गय भोजपुरी लोकगीत ‘हमके देखेला दुश्मन जइसे’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह गाना पति-पत्नी के बीच लोग को लेकर बनाया गया है। इसमें दर्शाया गया है कि अपनी खूबसूरत पत्नी को इग्नोर करके एक पति गैर औरतों से आशिकी करता रहता है, जिससे उसकी पत्नी नाराज होती हैं। वह अपने पति को भला बुरा कहती है।
खुशी कक्कड़ कहा कि ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के लिए गाना गाने में मुझमें एक अलग ही उत्साह होता है, क्योंकि इस म्यूजिक कंपनी के गानों की मेकिंग और टेकिंग बहुत शानदार होती है। जिससे गाना सुपर डुपर हिट हो जाता है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार सर को बहुत-बहुत धन्यवाद जो हमेशा मेरी आवाज में अच्छे-अच्छे गाने रिलीज करते हैं।’वहीं माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है। इस गाने को हर कोई पसंद कर रहा है। इसलिए मैं अपने फैंस और ऑडियंस को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद देती हूं। आप लोग ऐसे ही अपना प्यार आशीर्वाद बनाए रखें।’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘हमके देखेला दुश्मन जइसे’ निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव एंड रंजन, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, सनी, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी, मिक्स मास्टर अंकित अहीर ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
लाइव 7