नई दिल्ली 06 मार्च (लाइव 7) विदेशी बाजारों में तेजी जारी रहने के बावजूद स्थानीय स्तर पर उठाव कमजोर रहने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव रहा जबकि अरहर दाल महंगी हो गई वहीं अन्य जिंसों के भाव स्थिर रहे।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में मार्च का पाम ऑयल वायदा 80 रिंगिट चढ़कर 4749 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। इसी तरह मार्च का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.28 सेंट की तेजी के साथ 43.28 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
खाद्य तेलों में टिकाव; अरहर दाल में तेजी

Leave a Comment
Leave a Comment