नयी दिल्ली 20 दिसंबर (लाइव 7) विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर उठाव सुस्त रहने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव रहा जबकि अरहर दाल सस्ती हो गई वहीं अन्य जिंसों के भाव स्थिर रहे।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में जनवरी का पाम ऑयल वायदा 11 रिंगिट बढ़कर 4763 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। वहीं, जनवरी का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.14 सेंट फिसलकर 39.87 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
खाद्य तेलों में टिकाव; अरहर दाल सस्ती
Leave a Comment
Leave a Comment