नयी दिल्ली 30 दिसंबर (लाइव 7) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को शर्मनाक और अमानवीय करार दिया और कहा कि डबल इंजन युवाओं पर दोहरे अत्याचार का प्रतीक बन गया है।
श्री खरगे ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, “बिहार की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) सरकार ने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर क्रूर लाठीचार्ज और अमानवीय अत्याचार पेपर लीक और धांधली को छिपाने के लिए किया है। युवाओं के खिलाफ तानाशाही का इस्तेमाल करके उनके मनोबल को तोड़ने का प्रयास है, जो बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।” उन्होंने कहा कि पिछले सात सालों में 70 से अधिक पेपर लीक की घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर देश भर में पेपर लीक माफिया का जाल फैलाने का भी आरोप लगाया, जो युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहा है।
उन्होंने कहा कि जब धांधली का पता चलता है, तो भाजपा बेशर्मी से इनकार करती है या फिर लाठीचार्ज करके युवाओं की आवाज को दबाने की कोशिश करती है। बीपीएससी परीक्षा में 3.28 लाख युवाओं का भविष्य अधर में लटक रहा है।
वायनाड से सांसद सुश्री वाड्रा ने बिहार सरकार पर निशाना साधा और बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा की।
उन्होंने एक्स पर कहा, “भाजपा का डबल इंजन युवाओं पर दोहरे अत्याचार का प्रतीक बन गया है। इस भीषण ठंड में युवाओं पर वाटर कैनन और लाठीचार्ज अमानवीय है। बिहार में तीन दिनों में दूसरी बार छात्रों पर अत्याचार किया गया। परीक्षाओं में भ्रष्टाचार, धांधली और पेपर लीक को रोकना सरकार का काम है, लेकिन भ्रष्टाचार को रोकने के बजाय छात्रों को अपनी आवाज उठाने से रोका जा रहा है।”
अशोक,
लाइव 7
खरगे, प्रियंका ने की बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा
Leave a Comment
Leave a Comment