कैरिबियाई द्वीप से लौटेंगे बाइडेन

Live 7 Desk

वाशिंगटन, 31 दिसंबर (लाइव 7) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन नए साल की पूर्व संध्या पर कैरेबियाई द्वीप के दौरे से लौटेंगे।
यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया, “राष्ट्रपति और प्रथम महिला मंगलवार सुबह फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया के रास्ते सेंट क्रॉइक्स, यूएसवीआई के लिए रवाना होंगे।”
बयान में कहा गया है कि वहां से, बाइडेन दंपति डेलावेयर की यात्रा करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति अपराह्न 1:00 बजे के बाद वहां पहुंचेंगे।
श्री बाइडेन 26 दिसंबर को कैरेबियाई द्वीप के लिए रवाना हुए थे। उनके वहां रहने की अवधि की रिपोर्ट नहीं की गई, लेकिन पिछले दो वर्षों दो अमेरिकी राष्ट्रपति दो जनवरी तक वहां रहे। उस समय परिवार के अन्य सदस्य उनके साथ थे, जबकि इस साल यह रिपोर्ट नहीं की गई कि उनकी पत्नी के अलावा कोई और उनके साथ है या नहीं।
गौरतलब है कि श्री बाइडेन डेलावेयर को अपना गृह राज्य कहते हैं।
संतोष. 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment