केविन पीटरसन दिल्ली कैपिटल्स के मेंटॉर बने

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 27 फरवरी (लाइव 7) दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए अपनी टीम का मेंटॉर बनाया है।
पीटरसन मुख्य कोच हेमंग बदानी, सहायक कोच मैथ्यू मॉट, गेंदबाजी कोच मुनफ पटेल और क्रिकेट निदेशक वेणुगोपाल राव के साथ मिलकर काम करेंगे। हालांकि अभी तक दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम के कप्तान की घोषणा नहीं की है। यह पहली बार होगा जब पीटरसन आईपीएल में कोचिंग स्टाफ के साथ काम करेंगे।
डीसी के साथ मेंटर के रूप में जुड़ने को लेकर पीटरसन ने कहा, “यह मेरे लिए एक बेहतरीन अवसर है और मैं टीम से जुड़ने और लड़कों के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।”
उन्होंने कहा, “आईपीएल में दिल्ली फ्रेचाइजी का प्रतिनिधित्व करने की अच्छी यादे है। मैं आईपीएल के 2012 सत्र के दौरान वेणुगोपाल राव के साथ खेला था। फ्रेंचाइजी के साथ नई शुरुआत को लेकर अच्छा महसूस कर रहा हूं।”
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment