केन्द्र ने ओलावृष्टि से प्रभावित मणिपुर को 153 करोड़ रूपये की सहायता मंजूर की

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 29 अप्रैल (लाइव 7) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां एक उच्चस्तरीय समिति ने पिछले वर्ष ओलावृष्टि से प्रभावित मणिपुर के लिए 153.36 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता मंजूर की।
गृह मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रीय आपदा मोचन निधि से यह सहायता राज्य आपदा मोचन निधि में उपलब्ध वर्ष के लिए प्रारंभिक शेष राशि के 50 प्रतिशत के समायोजन के तहत मंजूर की गयी है।
यह अतिरिक्त सहायता केंद्र द्वारा राज्यों को राज्य मोचन निधि में जारी की गई धनराशि के अतिरिक्त है, जो पहले से ही राज्यों के पास उपलब्ध है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान केन्द्र सरकार ने राज्य मोचन निधि के तहत 28 राज्यों को 20,264.40 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय मोचन निधि के तहत 19 राज्यों को 5,160.76 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसके अतिरिक्त, राज्य आपदा न्यूनीकरण कोष से 19 राज्यों को 4984.25 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण कोष से आठ राज्यों को 719.72 करोड़ रुपये भी जारी किए गए हैं।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment