केंद्र सरकार ने तमिलनाडु में सैमसंग संयंत्र में हड़ताल खत्म कराने के लिए लिखा पत्र

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (लाइव 7) केंद्र सरकार ने तमिलनाडु सरकार से राज्य में मोबाइल फोन तथा अन्य इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण निर्मित करने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स के संयंत्र में जारी श्रमिक हड़ताल शीघ्र समाप्त कराने का बुधवार को आग्रह किया।
सूत्रों ने आज यहां बताया कि केंद्र श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को सैमसंग संयंत्र में जारी श्रमिक हड़ताल पर चिंता प्रकट की है और इसके शीघ्र समाधान का आग्रह किया है।
पिछले कई दिनों से कंपनी के श्रीपेरम्बुदूर में श्रमिक हड़ताल पर हैं।
श्री मांडविया ने मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में राज्य सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने और सकारात्मक परिवेश बनाये रखते हुए संबंधित विवाद का शीघ्र समाधान करने को कहा है। उन्होंने मामले को कुशलता से सुलझाने में सभी प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया है।
सत्या, 
लाइव 7

Share This Article
Leave a comment