कुल 13.22 लाख टन अरहर की खरीद को मंजूरी

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 23 अप्रैल (लाइव 7) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरीफ मौसम 2024-25 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश राज्यों में कुल 13.22 लाख टन अरहर की खरीद को मंजूरी दी है।
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने किसानों के हित में आंध्र प्रदेश में खरीद अवधि को 90 दिनों से 30 दिन बढ़ाकर 22 मई तक करने को भी मंजूरी दी है।
मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तेलंगाना में नैफेड और एनसीसीएफ के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद जारी है और 22 अप्रैल तक इन राज्यों में कुल 3.92 लाख टन अरहर की खरीद की गई है, जिससे इन राज्यों के 2,56,517 किसान लाभान्वित हुए हैं। अरहर की खरीद नैफेड के ई-समृद्धि पोर्टल और एनसीसीएफ के ई-संयुक्ति पोर्टल पर पूर्व पंजीकृत किसानों से भी की जाती है। मंत्रालय के अनुसार सरकार किसानों से एमएसपी दर पर अरहर की शत-प्रतिशत खरीद करने के लिए प्रतिबद्ध है।
दालों के घरेलू उत्पादन को बढ़ाने में योगदान देने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने और आयात पर निर्भरता कम करने के लिए, सरकार ने खरीद वर्ष 2024-25 के लिए मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत अरहर, उड़द और मसूर की शत-प्रतिशत खरीद को मंजूरी दी है। वर्ष 2028-29 तक अरहर, उड़द और मसूर की शत-प्रतिशत खरीद की जाएगी।
सत्या,  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment