कुलदीप कुमार की फिल्म सांस टूटे पर साथ न छूटे जल्द होगी रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई, 26 फरवरी (लाइव 7) भोजपुरी फिल्म अभिनेता कुलदीप कुमार की फिल्म सांस टूटे पर साथ न छूटे जल्द रिलीज होगी।

फिल्म सांस टूटे पर साथ न छूटे पूरी तरह से बनकर तैयार है,जिसका प्रदर्शन जल्द ही किया जायेगा। रीलफील एन्टेनर के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्माता ललित के शर्मा है जबकि सह निर्मात्री निधि शर्मा एवं निर्देशक राजेश पटेल है।इस फिल्म में कुलदीप कुमार के साथ पूजा गांगुली नजर आयेंगी।

कुलदीप कुमार ने बताया कि फ़िल्म सांस टूटे पर साथ न छूटे मेरे दिल के बेहद करीब है। इस फिल्म की कहानी दो पारिवारिक रिश्तों को जोड़ने का काम करती है। हमारे समाज मे आज के समय कुछ विशेष लोग शादी-विवाह में अपनी संस्कृति को छोड़कर विदेशी संस्कृति अपनाने लगे है, लेकिन अपनी माटी की खुशबू और संस्कृति एवं पारम्परिक शादी-विवाह को इस फ़िल्म में दर्शया गया है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment