कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, हिजबुल कमांडर समेत पांच आतंकवादी ढेर

Live 7 Desk

श्रीनगर 19 दिसंबर (लाइव 7) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के वरिष्ठ कमांडर समेत पांच आतंकवादी मारे गये।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों और पुलिस ने कुलगाम के कादर इलाके में आज सुबह संयुक्त अभियान छेड़ा। इसी दौरान आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायी। दोनों पक्षों के बीच करीब दो घंटे तक चली मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गये। गोलीबारी में दो सैनिक घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि मारे गये आतंकवादियों में हिजबुल कमांडर फारूक अहमद भट उर्फ ​​फारूक नाली शामिल है जो कुलगाम के देसचेन येमरिच का निवासी था।
पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर सर्किल) वी.के. बिरधी ने नाली के मारे जाने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि 40 वर्षीय फारूक नाली 2015 से आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय था और कई हमलों में उसका हाथ था। वर्ष 2020 में श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के ऑपरेशनल कमांडर सैफुल्लाह की मौत के बाद नाली ने समूह की कमान संभाली थी।
अशोक,  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment