कुपवाड़ा के सामान्य क्षेत्र में आईईडी जब्त,किया नष्ट

Live 7 Desk

श्रीनगर 16 मार्च (लाइव 7) सुरक्षा बलों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) ब द व नष्ट करके एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया।
सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा,“आईईडी कुपवाड़ा के नारिकुट वन क्षेत्र में ब द किया गया था।”
सेना ने कहा,“चिनारवारियर्स और सीमा सुरक्षा बल ने आज कुपवाड़ा के नारिकुट वन क्षेत्र में एक आईईडी ब द करके उसे नष्ट करके एक आतंकी घटना को टाल दिया। भारतीय सेना कश्मीर को आतंक मुक्त रखने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है।”
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment