किसानों के उचित दाम सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता: शिवराज

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 24 मार्च (लाइव 7) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि मोदी सरकार किसान हितैषी है और किसानों को लाभकारी मूल्य देना और उचित दाम सुनिश्चित करना उसकी प्राथमिकता तथा और प्रतिबद्धता है।
श्री चौहान ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने फैसला किया है कि प्याज पर 20 प्रतिशत निर्यात शुल्क पूरी तरह से हटा दिया जाए। अब प्याज के निर्यात पर कोई निर्यात शुल्क नहीं लगेगा। इससे किसानों का मेहनत से उगाया गया प्याज बिना किसी शुल्क के वैश्विक बाजारों तक पहुंचेगा और उन्हें बेहतर कीमत और लाभकारी मूल्य मिल सकेगा।

Share This Article
Leave a Comment