कार्यकर्ताओं को डटे रहने का हुड्डा ने किया आह्वान

Live 7 Desk

चंडीगढ़, 08 अक्टूबर (लाइव 7) हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से डटे रहने का आह्वान किया।
श्री हुड्डा ने कहा कि काँग्रेस कई सीटें जीत चुकी है, कई पर आगे चल रही है। लेकिन उन्हें अपडेट नहीं किया गया है। कई जगहों पर मतगणना रोक दी गई है।
काँग्रेस नेता ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया,“मैं अपने सभी साथियों से अनुरोध करता हूँ, डटे रहें, हमें बहुमत मिल रहा है।”
उल्लेखनीय है कि सुबह के शुरुआती रुझानों में काँग्रेस आगे दिख रही थी लेकिन बाद में बाज़ी पलटती दिखी और यह खबर लिखे जाने तक काँग्रेस नौ सीटें जीत चुकी थी और 27 सीटों पर आगे चल रही थी। वहीं भारतीय जनता पार्टी पांच सीटें जीत चुकी थी और 43 सीटों पर आगे चल रही थी। इनेलो-बसपा गठबंधन तीन सीटों पर (दो इनेलो और एक बसपा) आगे चल रहे थे और तीन निर्दलीय प्रत्याशी भी आगे चल रहे थे।
महेश. 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment