कांग्रेस घोटालेबाज़ों का महिमामंडन नहीं करे : भाजपा

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 16 अप्रैल (लाइव 7) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस की देश भर में प्रवर्तन निदेशालय एवं केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के दफ्तरों पर धरना प्रदर्शन की घोषणा पर तीखी प्रतिक्रिया जतायी है और पूछा है कि कांग्रेस को कानून को अपना काम करने देना चाहिए और घोटालेबाज़ों का महिमामंडन नहीं करना चाहिए।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज यहां पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी बहुत परेशान है और देशभर में धरना देने की बात कर रही है। धरना देने का अधिकार उनका है, लेकिन जमीन और फंड लूटने का अधिकार उन्हें (कांग्रेस को) नहीं है।”

Share This Article
Leave a Comment