कांग्रेस अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है: रिजीजू

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (लाइव 7) संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजीजू ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस गृह मंत्री अमित शाह के राज्य सभा में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर दिये गये बयान की छोटी सी की क्लिप दिखाकर तथ्यों को तोड़-मरोड़ करके पेश कर रही है।
श्री रिजीजू ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस ने डॉ अंबेडकर के जीते जी उनका विरोध किया और उन्हें अपमानित किया। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू डॉ अंबेडकर को इतना अपमानित किया कि उन्हें वर्ष 1951 में कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा। बाद में लोकसभा के दो चुनावों में कांग्रेस ने षडयंत्र करके डॉ अंबेडकर को जीतने नहीं दिया। उन्होंने कहाकि कांग्रेस ने अपने शासन काल में बाबा साहेब को कभी भारत रत्न नहीं दिया। वर्ष 1990 में भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से तत्कालीन गैर कांग्रेस सरकार ने डॉ अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया। कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है। कांग्रेस अब उनका नाम लेकर वोट बटोरना चाहती है।

Share This Article
Leave a Comment