मुंबई, 16 अगस्त (लाइव 7) साइंस फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे कर लिये हैं।
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित यह फिल्म 27 जून दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुयी थी। क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से कल्कि 2989 एडी को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म कल्कि 2898 एडी ने वर्ल्डवाइड ग्रास 1100 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की है।’कल्कि 2898 एडी’ ने सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे कर लिये हैं।
कल्कि 2898 एडी के निर्माता वैजयंती मूवीज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग् अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्ट में प्रभास दिख रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर कर वैजयंती मूवीज ने लिखा है, गौरव का क्षण, कल्कि 2898 एडी के 50 दिनों का गर्व से सेलिब्रेट कर रहे हैं, दुनियाभर में फिल्म का मान बढ़ाने के लिए दर्शकों के धन्यवाद।
लाइव 7