करण जौहर बनायेंगे ये जवानी है दीवानी का सीक्वल

Live 7 Desk

मुंबई, 24 दिसंबर (लाइव 7) बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार करण जौहर अपनी सुपरहिट फिल्म ये जवानी है दीवानी का सीक्वल बना सकते हैं।

वर्ष 2013 में प्रदर्शित करण जौहर निर्मित और अयान मुखर्जी निर्देशित सुपरहिट फिल्म ये जवानी है दीवानी में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, कल्कि कोचलीन और आदित्य रॉय कपूर ने मुख्य भूमिका निभायी थी। दर्शक काफी समय से इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।

धर्मा मूविज के इंस्टाग्  पेज से एक पोस्ट साझा किया गया। इसमें ‘ये जवानी है दीवानी’ फिल्म से एक फोटो शेयर किया गया है। इसमें फिल्म के लीड कलाकारों- रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि केकलां का बैक शॉट है। साथ में कैप्शन है, ‘हमें इनसे प्यार हो जाएगा…फिर से!’ साथ बने रहिए।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment