नयी दिल्ली 18 जनवरी (लाइव 7) पावर टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रदाता कमिंस ग्रुप इंडिया ने आज भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी अगली पीढ़ी के एचईएलएम (हायर एफिशिएंसी, लो एमिशन, मल्टीपल फ्यूल्स) इंजन प्लेटफार्मों को लॉन्च करने की घोषणा की, जिसमें हाई परफॉर्मेंस वाला एल10 इंजन, इसके अलावा टाइप 4 ऑन-व्हीकल स्टोरेज वेसल्स के साथ एक उन्नत हाइड्रोजन फ्यूल डिलीवरी सिस्टम (एफ डी एस) और इनोवेटिव बी6.7 एन नैचुरल गैस इंजन शामिल हैं।
इंटीग्रेटेड पावरट्रेन कॉन्सेप्ट के तहत प्रदर्शित, ये लॉन्च भारतीय कमर्शियल व्हीकल (सीवी) बाज़ार के बारे में कंपनी की गहरी समझ और वर्तमान मांगों और भविष्य की पर्यावरणीय आवश्यकताओं को पूरा करने की उसकी प्रतिबद्धता को उज़ागर करते हैं। कमिंस एचईएलएम प्लेटफॉर्म्स इंजन टेक्नोलॉजी में कंपनी की दूरदर्शी सोच को दर्शाता है, जिसमें प्रदर्शन, एफिशिएंसी और सस्टेनेबिलिटी को प्राथमिकता दी गई है। यह प्लेटफॉर्म ईंधन की विविधता के साथ एडवांस्ड इंटरनल कंबशन इंजन टेक्नोलॉजी प्रदान करता है, जिससे ग्राहकों को उनकी ऑपरेशनल आवश्यकताओं और पर्यावरणीय लक्ष्यों के अनुसार एडवांस्ड डीज़ल, नैचुरल गैस या हाइड्रोजन वैरिएंट में से किसी एक को चुनने की सुविधा मिलती है।
कमिंस इंडिया ने एचईएलएम इंजन प्लेटफॉर्म और एडवांस्ड पावर सॉल्यूशंस किया लॉन्च
Leave a Comment
Leave a Comment