मुंबई, 20 फरवरी (लाइव 7) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी अपनी आने वाली फिल्म कंतारा: चैप्टर 1 के लिये में 50 दिनों तक हाई-ऑक्टेन एक्शन शूट करेंगे।
होम्बले फिल्म्स की फिल्म.कंतारा: चैप्टर 1 जबरदस्त विजुअल ट्रीटमेंट के साथ एक ऐसा वॉर सीन लेकर आ रही है, जिसे भारतीय सिनेमा में अब तक का सबसे धमाकेदार और भव्य माना जा रहा है। प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फिल्म में एक ऐसा एपिक वॉर सीन होगा, जो दर्शकों को सीट से हिलने नहीं देगा।
कंतारा: चैप्टर 1 का जबरदस्त वॉर सीन कर्नाटक के बीहड़ पहाड़ी इलाकों में करीब 45 से 50 दिनों तक शूट किया जाएगा। फिल्म के लीड अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी इस सीक्वेंस को परफेक्ट बनाने के लिए अपना पूरा वक्त और मेहनत झोंक रहे हैं। इस ग्रैंड एक्शन सीन में न सिर्फ इसकी विशालता दिखेगी, बल्कि बारीक डिटेलिंग भी होगी, जो इसे एक जबरदस्त सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बनाएगी।
प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया, “होम्बले फिल्म्स की कंतारा: चैप्टर 1 में अब तक के सबसे भव्य वॉर सीक्वेंस में से एक होगा। ऋषभ शेट्टी इस जबरदस्त सीन को फिल्माने के लिए पूरे 45-50 दिन देने वाले हैं। यह शूट कर्नाटक के पहाड़ी इलाकों में होगा, जिससे दर्शकों को एक भव्य और इमर्सिव सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलेगा। टीम ने इस सीक्वेंस को बेहद दूर-दराज के इलाके में शूट किया, जहां बेसिक सुविधाएं भी मुश्किल से थीं। इतना ही नहीं, क्रू मेंबर्स ने वहां करीब एक महीने तक रहकर इस सीक्वेंस को रियलिस्टिक बनाने में अपनी पूरी जान लगा दी।”
कंतारा: चैप्टर 1 जहां 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
लाइव 7