ओमरजाई के आलराउंड खेल से अफगानिस्तान ने विदेशी सरजमी पर जीती सीरीज

Live 7 Desk

हरारे 14 दिसंबर (लाइव 7) अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई (34 रन, दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और राशिद खान (चार विकेट) की करिश्मायी गेंदबाजी की मदद से अफगानिस्तान ने शनिवार को तीसरे टी20 मैच में मेजबान जिम्बाब्वे को तीन विकेट से हरा कर तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया।
हरारे स्पोटर्स क्लब मैदान पर जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 127 रन बनाये जिसके जवाब में मेहमान टीम ने विजय लक्ष्य को तीन गेंद शेष रहते सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। अफगानिस्तान की जीत में ओमरजाई की भूमिका अहम रही। उन्होने गेंदबाजी करते हुये दस रन देकर दो विकेट झटके और दो शानदार कैच लपक कर क्षेत्ररक्षण में अहम योगदान दिया। बाद में उन्होने 37 गेंदो में शानदार 34 रन बनाये।

Share This Article
Leave a Comment