ओबीसी कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल से मिले राहुल

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 20 मार्च (लाइव 7) राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कर्मचारी कल्याण महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को यहां संसद भवन परिसर में लोकसभा में विपक्ष के नेता तथा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और सार्वजनिक क्षेत्र की कपंनियों में इस वर्ग के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर बातचीत की।
श्री गांधी ने ओबीसी के कर्मचारियों के संगठनों के प्रतिनिधियों से कहा कि वह उनकी समस्याओं से अवगत हैं और सरकार से उन्हें न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
ओबीसी कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री गांधी से मुलाकात संसद भवन परिसर में उनके कक्ष में हुई। राष्ट्रीय ओबीसी कर्मचारी कल्याण महासंघ के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने इस दौरान बताया कि उनका सार्वजनिक क्षेत्र के 30,000 से अधिक ओबीसी कर्मचारियों का संगठन है।
श्री गांधी ने केंद्र सरकार और पब्लिक सेक्टर में उनके प्रतिनिधित्व से जुड़ी चुनौतियों पर चिंता जाहिर की और कहा कि ओबीसी वर्ग की भारत में सबसे बड़ी आबादी है जिनका हर क्षेत्र में बड़ा योगदान हैं – उनकी समृद्धि और हिस्सेदारी की लड़ाई पूरी शक्ति के साथ लड़ता रहूंगा।
 ,  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment