ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने इंग्लैंड को 86 रनों से हराया

Live 7 Desk

होबार्ट 17 जनवरी (लाइव 7) एश्ली गार्डनर (102) की शतकीय, तालिया मैक्ग्रा (55) और बेथ मूनी (50) की अर्धशतकीय पारियों के बाद अलाना किंग (पांच विकेट) और मेगन शूट (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने शुक्रवार को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड को 86 रनों से हरा दिया हैं। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की श्रृंखला भी 3-0 से जीत ली हैं।
ऑस्ट्रेलिया के 308 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब नहीं रही और उसने 29 के स्कोर पर मैया बाउचियर और हीथर नाइट के विकेट गवां दिये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी नेट साइबर ब्रंट ने टैमी बोमॉन्ट के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच 89 रनों की साझेदारी हुई। जॉर्जिया वेयरहम ने टैमी बोमॉन्ट (54) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। वेयरहम ने इसके बाद हीथर नाइट (61) को अपना शिकार बनाया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के आगे इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक उसका और डेनिएल वायट (35), एमी जोंस (30) और शार्लेट डीन (12) रन बनाकर आउट हुई। अलाना किंग और मेगन शूट ने घातक गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम को 42.2 ओवर में 222 रन पर ढ़ेरकर मुकाबला 86रनों और सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।

Share This Article
Leave a Comment