ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिये कसी कमर

Live 7 Desk

कोलंबो, 11 फरवरी (लाइव 7) चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की एक दिवसीय श्रृखंला के लिये कमर कस ली है।
टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया का ध्यान चैंपियंस ट्रॉफी पर है, लेकिन इसका यह कतई मतलब नही है कि वे श्रीलंका के खिलाफ सीरीज को हल्के ले रहे हैं। उन्होने कहा “अगर मैं कहूं कि चैंपियंस ट्रॉफी हमारे दिमाग में नहीं है, तो यह झूठ होगा, यह हमारे लिए एक बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट है। हालांकि हमारा ध्यान इस श्रृंखला को मजबूती से खत्म करने पर है, लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी पर खतरा मंडरा रहा है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम उसमें अच्छी फॉर्म बरकरार रखे।”

Share This Article
Leave a Comment