एडिलेड, 25 जनवरी (लाइव 7) बेथ मूनी (नाबाद 94) रनों की अर्धशतकीय पारी और जॉर्जिया वेयरहम (तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने शनिवार को तीसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 72 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 3-0 से जीत ली हैं।
ऑस्ट्रेलिया के 165 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और 48 के स्कोर तक अपने सात विकेट गवां दिये। सोफिया डंकली (पांच), ऐलिस कैप्सी (छह), नेट साइवर ब्रंट (एक), डेनिएल वायट (17), एमी जोंस (शून्य), फ्रेया केंप (पांच) और शार्लेट डीन (एक) रन बनाकर आउट हुई। हालांकि इस दौरान कप्तान हीथर नाइट एक छोर थामे खड़ी रही। सोफी एकल्सटन (पांच) और लिंसी स्मिथ (एक) रन बनाकर आउट हुई। इंग्लैंड का आखिरी विकेट हीथर नाइट (40) रूप में गिरा। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के आगे इंग्लैंड की पूरी टीम 17.3 ओवर में 90 रन पर ढ़ेर हो गई।
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने इंग्लैंड का किया सुपड़ा साफ
Leave a Comment
Leave a Comment