ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने इंग्लैंड को पारी और 122 रनों से हराया

Live 7 Desk

मेलबर्न 01 फरवरी (लाइव 7) अलाना किंग कुल (नौ विकेट), ऐनाबेल सदरलैंड (163) और बेथ मूनी (106) रन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन आज इंग्लैंड को पारी और 122 रनों से हरा दिया।
टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने कल के पांच विकेट पर 422 रनों से आगे खेलना शुरु किया। सोफी एकल्सटन ने तालिया मैक्ग्रा (12) को आउट कर इंग्लैंड को छठी सफलता दिलाई। इसके बाद किम गार्थ (शून्य), अलाना किंग (तीन) रन बनाकर आउट हुई। लॉरेन फाइलर ने बेथ मूनी को बोल्ड आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। बेथ मूनी ने सात चौकों की मदद से (106) रनों की पारी खेली। सोफी एकल्सटन ने एलिस पेरी (दो) को आउटकर 440 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत कर दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड की पारी के आधार पर 270 रनों बढ़त मिल गई।
इंग्लैंड की ओर से सोफी एकल्सटन ने पांच विकेट लिये। लॉरेन बेल और लॉरेन फाइलर को दो-दो विकेट मिले। रायना मैकडॉनल्ड-गे ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उसने मैया बाउचियर (एक) के रूप में अपना पहला विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी कप्तान हीथर नाइट ने टैमी बोमॉन्ट के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। एश्ली गार्डनर ने हीथर नाइट (32) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। नेट सायबर ब्रंट (18) रन बनाकर आउट हुई। उन्हें अलाना किंग ने पगबाधा आउट किया। सोफिया डंकली (चार), डेनिएल वायट (दो) और एमी जोंस (छह) रन बनाकर आउट हुई। टैमी बोमॉन्ट (47) रन बनाकर आउट हुई उन्हें अलाना किंग ने बोल्ड आउट किया। रायना मैकडॉनल्ड-गे (एक), सोफी एकल्सटन (18) रन बनाकर आउट हुई। 69वें ओवर में अलाना किंग ने लॉरेन फाइलर (14) को आउट कर इंग्लैंड की दूसरी पारी का 148 के स्कोर पर अंत कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए 163 रनों की पारी खेलने वाली ऐनाबेल सदरलैंड को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से तथा अलाना किंग को गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से अलाना किंग ने पांच विकेट लिये। एश्ली गार्डनर को चार विकेट मिले। डार्सी ब्राउन ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment