ऑपरेशन सिंदूर भारत की सामरिक सोच, आत्मनिर्भरता और वैश्विक नेतृत्व का प्रतीक: शिवराज

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 12 मई (लाइव 7) केंद्रीय कृषि एवं किसान मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल सैन्य सफलता नहीं, बल्कि यह भारत की बदलती हुई सामरिक सोच, आत्मनिर्भरता और वैश्विक नेतृत्व का प्रतीक है।
श्री चौहान ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी और सशक्त नेतृत्व में भारत ने पहलगाम हमले का जो उत्तर दिया, वह इतिहास के पन्नों में साहस, संयम और रणनीति का स्वर्णिम अध्याय बन गया है। श्री मोदी ने भारत की जवाबी कार्रवाई की एक ऐसी रूपरेखा तैयार की, जिसमें रणनीतिक सूझबूझ, सैन्य समन्वय और वैश्विक संदेश शामिल थे।

Share This Article
Leave a Comment