एसआरएच ने स्मरण की जगह हर्ष दुबे को किया टीम में शामिल

Live 7 Desk

हैदराबाद 05 मई (लाइव 7) इंडियन प्रीमियर लीग फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) में एडम जम्पा की जगह लेने वाले बल्लेबाज आर स्मरण के चोटिल के बाद हर्ष दुबे को टीम में शामिल किया गया है।
बाएं हाथ के स्पिन-गेंदबाज ऑलराउंडर हर्ष दुबे ने रणजी 2024-25 में विदर्भ के लिए खेलते हुए रिकार्ड 69 विकेट लिये थे। एसआरएच ने उन्हें 30 लाख रूपये के बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया है। हर्ष ऐसे समय एसआरएच टीम में शामिल हो रहे हैं जब हैदराबाद की आईपीएल 2025 में उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं। उनकी टीम ने इस सीजन अब तक 10 में से केवल तीन मैच ही जीते हैं और अंक तालिका में नौवें स्थान पर हैं। अगर वह शेष चार मुकाबले लगातार जीतती है तो तब उसके 14 अंक ही होंगे और उन्हें शीर्ष टीमों के हारने पर निर्भर रहना होगा।

Share This Article
Leave a Comment