एयर एंबुलेंस था फिलाडेल्फिया में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान

Live 7 Desk

वाशिंगटन, 01 फरवरी (लाइव 7) अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान एक एयर एंबुलेंस था, जिसमें चालक दल के चार सदस्य, एक बच्चा और एक अन्य व्यक्ति सवार था। विमान की मालिकाना कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने लिंक्डइन पर कहा, “विमान एक्सए-यूसीआई, लीयरजेट 55, फिलाडेल्फिया से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चालक दल के चार सदस्य और दो यात्री (बाल रोगी और अनुरक्षक) सवार थे।” कंपनी ने कहा कि दुर्घटना में किसी के जीवित बचे होने की उम्मीद नहीं है।

Share This Article
Leave a Comment