नयी दिल्ली,08 फरवरी (लाइव 7) केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह सोमवार को राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) परिसर में पायलट आधार पर लगाए गए एक स्वचालित बायोमेडिकल अपशिष्ट रूपांतरण (वेस्ट कंवर्शन) रिग का शुभारंभ करेंगे।
शनिवार को जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार इस नयी तकनीक वाला यह रिग ( संयंत्र) तिरुवनंतपुरम स्थित वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के राष्ट्रीय अंतःविषय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान ( एनआईआईएसटी) द्वारा विकसित इस तकनीक को “सृजनम” नाम दिया गया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह रिग रक्त, मूत्र, थूक और प्रयोगशाला के डिस्पोजेबल जैसे रोगजनक बायोमेडिकल कचरे को महंगे और ऊर्जा-गहन भस्मक के उपयोग के बिना कीटाणुरहित कर सकता है, साथ ही इन दुर्गंधयुक्त विषाक्त कचरे को सुगंधित भी बना सकता है।
एम्स में लगा बायोमेडिकल कचरे को मिट्टी बनाने वाला संयंत्र, सोमवार को जितेंद्र सिंह करेंगे उद्घाटन
Leave a Comment
Leave a Comment

