बेंगलुरू 19 जून (लाइव 7) अपने परिचालन नेटवर्क को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता के मद्देनजर ऑनलाइन मार्केटप्लेस एमेज़ॉन 2025 में 2000 करोड़ रुपये से अधिक अर्थात 23.3 करोड़ डॉलर का निवेश कर रहा है।
कंपनी ने आज जारी एक बयान में कहा कि इस निवेश की मदद से परिचालन इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार किया जाएगा, उसे अपग्रेड किया जाएगा, एसोसिएट्स की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी, कल्याण कार्यक्रम चलाए जाएंगे तथा इसके फुलफिलमेंट नेटवर्क के लिए नए टूल्स और टेक्नोलॉजी का विकास किया जाएगा। एमेज़ॉन के परिचालन नेटवर्क के निर्माण के लिए किए जाने वाले निवेशों में यह निवेश सबसे अधिक महत्वपूर्ण है, जो कंपनी को पूरे भारत में सभी पिन-कोड तक डिलीवरी पहुँचाने में मदद करेगा।
एमेज़ॉन इंडिया एवं ऑस्ट्रेलिया के परिचालन के उपाध्यक्ष सिंह ने कहा, “हम भारत में एक दशक से अधिक समय से सर्वश्रेष्ठ लॉजिस्टिक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास कर रहे हैं, जो पूरे देश में हमारे ग्राहकों को सुरक्षा, तीव्रता, विस्तार और विश्वसनीयता से डिलीवरी करने में समर्थ बनाता है। यह नया निवेश हमारे फुलफिलमेंट, सॉर्टेशन और डिलीवरी नेटवर्क के ऑपरेशंस का विस्तार करने और उसे अपग्रेड करने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है। अपनी इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षमताओं को मजबूत करने, प्रोसेसिंग क्षमता को बढ़ाने और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद से जहाँ हम एमेज़ॉन को पूरे भारत में ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए तैयार कर रहे हैं, वहीं अपने कर्मचारियों, एसोसिएट्स और पार्टनर्स को भी सहयोग दे रहे हैं, जिनकी मदद से यह सब संभव होता है।”
उन्होंने कहा कि नए निवेश की मदद से एमेज़ॉन नई साइट्स शुरू करने और अपने फुलफिलमेंट, सॉर्टेशन और डिलीवरी नेटवर्क को अपग्रेड करने की योजना बना रहा है। इस निवेश द्वारा प्रोसेसिंग क्षमता बढ़ेगी, फुलफिलमेंट में तेजी आएगी और कंपनी के ऑपरेशंस नेटवर्क की एफिशिएंसी बढ़ेगी, जिससे पूरे भारत में ग्राहकों को एमेज़ॉन की सेवा ज़्यादा तेज़ी और विश्वसनीय तरीके से मिल सकेगी। एमेज़ॉन के ऑपरेशंस नेटवर्क में मौजूदा भवन और नई इमारतें, दोनों ही ऊर्जा के उपयोग में कमी लाने के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और कुशल निर्माण प्रणालियों के साथ डिज़ाइन की गई हैं। एमेज़ॉन के फुलफिलमेंट सेंटर्स विकलांग लोगों के लिए ज़्यादा सुरक्षित और सुलभ बनाए गए हैं। कंपनी लगातार कूलिंग समाधानों, सुरक्षा पहलों और रेस्टिंग एरिया में सुधार कर रही है, ताकि बेहतर वातावरण और सुरक्षा सुनिश्चित हो तथा एक समावेशी कार्य स्थल का निर्माण हो सके। इस रणनीतिक निवेश से भारत में अपने ऑपरेशंस बढ़ाने, विक्रेताओं को सशक्त बनाने, ग्राहकों की सुविधा बढ़ाने तथा स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं के विकास में मदद करने की एमेज़ॉन की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है।
शेखर
लाइव 7
एमेज़ॉन करेगा 2000 करोड़ से अधिक का निवेश
Leave a Comment
Leave a Comment

