मुंबई 24 मार्च (लाइव 7) विश्व बाजार की तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) का निवेश बढ़ने से आज शेयर बाजार में लगातार छठे दिन चढ़कर बंद हुआ।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1078.87 अंक अर्थात 1.40 प्रतिशत की छलांग लगाकर छह सप्ताह बाद 77 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 77,984.38 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले यह इस वर्ष 10 फरवरी को 77,311.80 अंक पर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 307.95 अंक यानी 1.32 प्रतिशत की मजबूती के साथ 23658.35 अंक हो गया।
दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 1.32 प्रतिशत उछलकर 42,382.95 अंक और स्मॉलकैप 1.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,851.52 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 4298 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2496 में तेजी जबकि 1640 में गिरावट रही वहीं 162 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में कारोबार के लिए 3027 शेयर रखे गए, जिनमें से 1865 में लिवाली जबकि 1082 में बिकवाली हुई वहीं 80 के भाव स्थिर रहे।
विश्लेषकों के अनुसार, पिछले सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना पर चर्चा, डीआईआई और एफआईआई दोनों की ओर से की गई खरीदारी, साथ ही मॉर्गन स्टेनली के भारतीय अर्थव्यवस्था और मुद्रास्फीति के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण पिछले छह सत्रों से घरेलू शेयर बाजार में उछाल के प्रमुख कारणों में शामिल हैं।
विशेषज्ञों ने बताया कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि के कारण वर्ष 2025 में चौथी तिमाही के नतीजों में क्रमिक सुधार की उम्मीद है। उनके अनुसार, पिछले सप्ताह छह लाख से अधिक नए खुदरा निवेशकों का जुड़ना भी भारतीय शेयर बाजार में तेजी का एक महत्वपूर्ण कारक रहा।
इससे बीएसई के सभी 21 समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान कमोडिटीज 0.71, सीडी 0.59, ऊर्जा 1.26, एफएमसीजी 0.50, वित्तीय सेवाएं 1.97, हेल्थकेयर 0.45, इंडस्ट्रियल्स 2.00, आईटी 1.31, दूरसंचार 0.75, यूटिलिटीज 2.42, ऑटो 0.76, बैंकिंग 2.53, कैपिटल गुड्स 1.95, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.37, धातु 1.38, पावर 2.31, रियल्टी 1.51, टेक 0.93, सर्विसेज 0.18 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 1.37 प्रतिशत चढ़ गए।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सकारात्मक रुझान रहा। इससे ब्रिटेन का एफटीएसई 0.01, जर्मनी का डैक्स 0.19, हांगकांग का हैंगसेंग 0.91 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.15 प्रतिशत मजबूत रहा। हालांकि जापान के निक्केई में 0.18 प्रतिशत की गिरावट रही।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 551 अंक की तेजी के साथ 77,456.27 अंक पर खुला लेकिन मामूली बिकवाली से थोड़ी देर बाद ही 77,179.35 अंक के निचले स्तर तक टूट गया। वहीं, लिवाली होने से दोपहर बाद यह 78,107.23 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 76,905.51 अंक के मुकाबले 1.40 प्रतिशत की छलांग लगाकर 77,984.38 अंक पर पहुंच गया1
इसी तरह निफ्टी भी 165 अंक की बढ़ोतरी लेकर 23,515.40 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 23,433.50 अंक के निचले जबकि 23,708.75 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 23,350.40 अंक की तुलना में 1.32 प्रतिशत की मजबूती के साथ 23,658.35 अंक पर बंद हुआ।
इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में एनटीपीसी 4.61, कोटक बैंक 4.51, एसबीआई 3.77, टेक महिंद्रा 3.54, पावरग्रिड 3.14, बजाज फिनसर्व 2.77, एक्सिस बैंक 2.51, एचसीएल टेक 2.33, बजाज फाइनेंस 1.98, रिलायंस 1.95, एलटी 1.87, एचडीएफसी बैंक 1.77, मारुति 1.51, टाटा मोटर्स 1.50, टीसीएस 1.46, आईसीआईसीआई बैंक 1.41, आईटीसी 1.27, अडानी पोर्ट्स 0.99, एशियन पेंट 0.95, अल्ट्रासिम्को 0.81, टाटा स्टील 0.70, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.39 और सन फार्मा 0.08 प्रतिशत शामिल रही।
वहीं, टाइटन 2.68, इंडसइंड बैंक 2.42, जोमैटो 2.13, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.83, भारती एयरटेल 0.46, नेस्ले इंडिया 0.10 और इंफोसिस के शेयर 0.03 प्रतिशत नुकसान में रहे।
लाइव 7
एफआईआई और डीआईआई का निवेश बढ़ने से बाजार में उछाल

Leave a Comment
Leave a Comment